रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आजाद नगर चौक स्थित ईद मिलन कार्यक्रम के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए मेयर गौरव गोयल ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं है। रक्तदान के क्षेत्र में हमेशा ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले युवाओं ने रक्तदान कर समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में रक्त एकत्रित कर आयोजन कर्ताओं ने अधिकांश लोगों को जीवन दान देने का पुण्य कार्य किया है। हम सभी का कर्तव्य है कि समय-समय पर रक्तदान कर स्वास्थ्य का संतुलन बनाए रखने में अपना योगदान दें। रक्तदान शिविर में लगभग साठ यूनिट रक्त कोष किया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि विजय सिंह रावत, अब्दुल कयूम, हुस्ने मुबारक, आमिर मलिक, कुर्बान अली, मुस्तकीम, मुरसलीन, फैसल अली, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद शोएब, माजिद अली, अब्दुल रहमान, तारीक आफताब आदि मौजूद रहे। आयोजन कर्ताओं द्वारा मेयर गौरव गोयल को बूका भेंटकर सम्मान किया गया तथा रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट वितरित किया गये।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share