रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर में आयोजित खंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि विज्ञान से ही देश की प्रगति संभव है। उन्होंने कहा कि विज्ञान महोत्सव के माध्यम से बच्चों के अन्दर वैज्ञानिक सोच उत्पन्न होती है, जिसके फलस्वरूप बडे होकर बच्चे वैज्ञानिक भी बन सकते हैं। डॉ. घनश्याम गुप्ता ने विज्ञान महोत्सव के बारे में बताते हुये कहा कि आज सभी कार्य वैज्ञानिक आधार पर सम्पन्न हो रहे हैं ताकि समय और धन की बचत हो सके। ब्लॉक समन्वयक प्राची बहुगुणा ने विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुये कहा कि विज्ञान मनुष्य के अन्दर सकारात्मक सोच उत्पन्न करती है तथा आगे बढने की प्रेरणा देती है। खंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव में विज्ञान ड्रामा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालावाली की टीम प्रथम, नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर की टीम द्वितीय तथा अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज पौडोवाली की टीम तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक समिति में ऐशपाल सिंह, विवेक सैनी तथा चन्द्रप्रकाश मिश्रा सम्मिलित रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में उप-विषय पर्यावरण सम्बन्धी चिंताओं में वंश व भानु रा0उ0प्रा0वि0 मथाना प्रथम, उप-विषय विज्ञान व गणित पर देव कुमार रा0उ0प्रा0वि0 बादशाहपुर प्रथम, उप-विषय गौरव रा0जू0हा0 सिकंदरपुर प्रथम स्थान पर रहे तथा सीनियर वर्ग में उप-विषय पर्यावरण सम्बन्धी चिंताएं में ईशा सैनी, दीक्षित नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर, उप-विषय पर्यावरण अनुकूल सामग्री में रजत, नीलम नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर, उप-विषय परिवहन व संचार में अजय, अमन भगवान शंकर इण्टर कॉलेज तुगलपुर, उप-विषय हमारे लिए गणित राजीव, आर्यन भगवान शंकर इण्टर कॉलेज तुगलपुर, उप-विषय स्वच्छता एवं स्वास्थ्य में आशा, नेहा रा0उ0मा0वि0 बालावाली के प्रतिभागियों के मॉडल अव्वल रहे। विज्ञान मेला में दीपांशी अ0उ0रा0इ0का0 पौडोवाली, अंशुलराज ने0क0इ0का0 खानपुर, व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा ममता, मन्तशा, अ0उ0रा0इ0का0 पौडोवाली और दीपक व दिपांशु ने0क0इ0का0 खानपुर की टीम क्रमशः प्रथम, द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर सुशील सैनी, सुनील कुमार, इसम सिंह, अरविन्द्र कुमार, मुखराम, रीतू चौधरी, मिनाक्षी, भगत सिंह, योगेश कुमार, सुभाष चन्द्र, योगेन्द्र, राजेश कुमार, सतेन्द्र कुमार, मौ0 अहसान, नीरज कुमार, मनोज कुमार गोयल आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share