रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसील कैम्प कार्यलय पूर्वी मंडल बूथ-107 सिविल लाइंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 89वें एपिसोड को सुना। कार्यक्रम सुनने के बाद भाजपा नेता एडवोकेट जैन ने कहा कि मोदी जी के राष्ट्रहित में मन की बात माध्यम से आमजन को मोदी जी द्वारा राष्ट्रहित मन की बात का अनुसरण करना चाहिए। मोदी जी ने सत्य कहा कि हमारे भारतवर्ष की तपोभूमि की सोंधी मिट्टी की महक व रामायण की लोकप्रियता जापान जैसे देश मंे बढ़ने पर दर्शाता है कि हमारा राष्ट्र नित्य प्रति नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। जापान में हमारे राष्ट्र की तरह रामायण को अपनी जापानी भाषा मंे परिवर्तन कर रामायण मंचन कराया जाना भारतवर्ष की उपलब्धि है। मोदी जी ने उत्तराखंड की महिला टीम की तारीफ की कि कूड़ा करकट व प्लास्टिक की रोकथाम पर सराहनीय कार्य किया है व कोरोना काल मंे योग को अचूक औषधि बताते हुए कहा कि योग को नित्य प्रति कर्म बनाना चाहिए ताकि हम हस्ट-पुष्ट रहे और 21 जून योग दिवस के दिन देश में अमृत महोत्सव पर महत्वपूर्ण 75 स्थानों पर योग शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमंे अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मोदी जी ने विदेशों से भी अपील की कि 21 जून को योग दिवस अपनाएं। मन की बात कार्यक्रम में सचिन गोंड़वाल, सुधीर चौधरी, अनुज आत्रेय, राजेश वर्मा, नरेश कुमार नागियांन आदि मौजूद रहे।