रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) तहसील कैम्प कार्यालय पर भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके चित्र पर अधिवक्तागणों व नगर के युवाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद्चिन्हांे पर चलने की शपथ ली। भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा कि गांधी जी देश के लिए एक ऐसा ज्वलंत उदाहरण हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने वकालत के व्यवसाय को छोड़ स्वतंत्रता की लड़ाई को चुना और साबित किया था कि वह राष्ट्रप्रेमी थे। उन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता की खातिर राष्ट्र की जनता के साथ मिलकर सविज्ञा आंदोलन व असहयोग आंदोलन, नमन आंदोलन व गोलमेज सम्मेलन चलाकर देश में खुशहाली का माहौल स्थापित कर देश को स्वतंत्रता प्राप्त कराई थी। सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने रेडियो पर राष्ट्रपिता की उपाधि दे आजाद हिंद फौज हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया था एवं देश उनके त्याग व बलिदान को कभी भुला नही पायेगा। बार अध्यक्ष विपुल वालिया ने कहा कि गांधी जी ने देश की आजादी वास्ते सर्वस्व न्योछावर किया और उनकी नीति व विचार तालमेल से त्रस्त हो नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 में एक सभा संबोधन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि देते हैं। श्रद्धांजलि सभा मंे अधिवक्तागण रविंद्रपाल वर्मा, अशोक कुमार, कुलदीप गोयल, अनुज आत्रेय, भाजपा नेता सुबोध शर्मा, जैन समाज के अध्यक्ष नरेंद्र जैन, सचिन गोंड़वाल, नरेश नागियान, पंकज जैन, सोनू कश्यप, इंद्र, सुशील, कल्लू, ऋषिपाल, राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share