रुड़की।  ( आयुष गुप्ता )
उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल से 17 दिन के लंबे अंतराल के बाद 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुर्गा चौक मंदिर में भगवान का धन्यवाद किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में काम कर रही भाजपा सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है।
रुड़की के दुर्गा चौक मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस घटना को लेकर नजर बनाए हुए थे। वह पल-पल की खबर ले रहे थे। पूरे देश के हर राज्य के मंदिरो में प्रार्थना की जा रही थी, उन्होंने कहा कि इस कार्य में 19 एजेंसियां लगी हुई थी, जो दिन -रात मेहनत कर रही थी और उनकी मेहनत रंग लाई ओर 41 मजदूरों को टनल से कुशल बाहर निकाला गया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं कई बार मौके पर गए। इसके साथ ही पीएमओ के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। इससे स्पष्ट होता है कि एक-एक व्यक्ति के लिए सरकार चिंतित हैं।वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता ने कहा कि मजदूरों को सुरक्षित निकालना सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है, इससे साबित हो गया है कि हमारा देश और राज्य सुरक्षित हाथों में हैं। पंडित सागर वत्स ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई। जिला महामंत्री प्रवीण संधू और अरविंद गौतम ने कहा कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन से पता चलता है कि प्रधानमंत्री एक आम भारतीय की भी बहुत चिंता करते हैं और उन्हें सकुशल देखने के लिए हर प्रयास करते हैं। पूजा नंदा ने सभी 41 मजदूरों को सकुशल निकालने के लिए भाजपा नेतृत्व को बधाई दी। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री चौधरी धीर सिंह, मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर, पार्षद राकेश गर्ग, पार्षद विवेक चौधरी, अमित प्रजापति, पवन तोमर, जिला मंत्री प्रमोद चौधरी, प्रतिभा चौहान, सावित्री मंगला, पार्षद हेमा बिष्ट, ऋषिपाल बालियान, अवनीश त्यागी, बृजमोहन सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, पूजा नंदा, वैध टेक वल्लभ, सुधीर, सौरभ गुप्ता, पवन धीमान, पार्षद राकेश गर्ग, ओबीसी जिलाध्यक्ष अनुज सैनी, जिला कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, सतीश कौशिक, दिनेश, किरण आहूजा, आशा धस्माना, पुष्पा बुडकोटी, मंजू रावत, भागीरथी गोदियाल, मंडल उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा, मंडल अध्यक्ष कुशाग्र गर्ग, अनुराग त्यागी, आयुष वर्मा, शिवा महरा, विनय प्रताप सिंह, रजनीश टिकोला, आकाश, सुंदरलाल प्रजापति आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share