रुड़की।
उत्तराखण्ड के महान लोक पर्व हरेला के अवसर पर हरिद्वार रोड स्थित ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला हमें पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित रखने का संदेश देता है। आज के दिन सभी लोग पर्यावरण को शुद्ध रखने तथा उसे बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण कर यह पर्व मनाया जाता है। वहीं कॉलेज चैयरमेन मुनीष सैनी ने एचआरडीए सचिव ललित नारायण मिश्रा का आभार जताया ओर कहा कि उन्होंने कॉलेज प्रांगण में जो पौधा रोपित किया है, उसके साथ-साथ कॉलेज के छात्र भी अपना भविष्य संवारेगे। इस दौरान सभी ने अलग अलग प्रजातियों के पौधे रोपे ओर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता व कॉलेज चैयरमेन मुनीश सैनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा अमित कुमार सैनी, बीके सिंह, सुनील कुमार, सूरज, सुशील कुमार, नेहा अग्रवाल, स्मिता, फारिया, राजू जायसवाल, रणजीत सिंह, रविश आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। साथ ही इस दौरान सभी ने आज पौधारोपण कर धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।
आर्ट
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मनोरंजन
मेहमान कोना
रुड़की
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार
हरेला पर्व पर ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज प्रांगण में एचआरडीए सचिव ललित नारायण मिश्रा के साथ भाजपा नेताओं ने किया पौधारोपण, पृथ्वी को हरा भरा रखने का लिया संकल्प
