रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) देश की आजादी में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले भारत रत्न स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री अधिवक्ता सरदार वल्लभ भाई पटेल की 72वीं पुण्यतिथि पर भाजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो के नेतृत्व में तहसील कैम्प कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारीगणों व अधिवक्तागणों ने श्रद्धांजलि सभा आहूत कर पुष्पांजलि अर्पित कर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता भाजपा डाॅ. बीएल अग्रवाल ने की। श्रद्धांजलि सभा में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर चर्चा कर राष्ट्र सन्मान संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णदत धीमान ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से लौह पुरुष ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा 562 से ज्यादा रियासत को एकीकृत कर अंग्रेजी हुकूमत के हुक्मरानो के दाँत खट्टे कर देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। भाजपा नेता नवींन जैन एडवोकेट ने कहा कि भारतीय नागरिक होने के नाते हम सबको सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर मार्गदशीत हो राष्ट्रदायित्व की पूर्ति कर राष्ट्र को हमेशा आजाद रखने की शपथ लेनी चाहिए। यही सच्ची श्रद्धांजलि भारत रत्न पटेल को होगी। अध्यक्षता कर रहे डाॅ. बीएल अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र आजादी वीर पटेल के अधूरे सपने पूर्ण करने का कार्य किया। श्रद्धाजंलि सभा में पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन सुनींल गोयल ने पटेल जी के जीवन पर वक्तव्य रखते हुए कहा कि पटेल जी के देशहित सोच को साकार करने व उनके अधूरे सपने पूर्ण करने की राष्ट्रदायित्व की पूर्ति देश के प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण देश के शहीदी स्थल व वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में स्टेच्यू आॅफ यूनिटी की स्थापना है। इस अवसर पर अनुज आत्रोय, सोनू कश्यप, सुमित बिरला, नरेश कुमार नागियांन, अश्विनी भारद्वाज, पंकज जैन, संदीप अग्रवाल, संजय, सोनू गुज्जर, ऋषिपाल बर्मन, राजेश वर्मा, विपिन जैन, संजीव कश्यप, सुरेश कुमारी, प्रेमबाला, अधिवक्तागण अभिनव, रविन्द्र पाल वर्मा, अशोक कुमार, सचिन गोंड़वाल, बृजेश सैनी आदि मौजूद रहे।