रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) तहसील स्थित कैम्प कार्यालय पर भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवधिकार ब्यूरो उत्तराखंड एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तत्वाधान में अधिवक्ताओं व भाजपाइयों ने शोक सभा आहूत कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता हीराबेन को भगवान शिव महाकाल बद्री केदार से प्रार्थना करते हुए पुष्प अर्पित कर पुष्पाजंलि देकर आत्मिक शांति व मोक्ष देने के लिए गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। शोक प्रकट कर भाजपा नेता जैन ने कहा कि दिवंगत आत्मा पवित्र विचारों, आध्यात्मिक ज्ञान, संघर्ष, त्याग व कर्म की त्रिवेणी मूर्ति थी। उनके आदर्शों व कर्म सिद्धान्तों से वशीभूत पीएम मोदी पूर्णरूपेण राष्ट्र समर्पित है। उन्होंने भगवान से कामना की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिवगंत माता का आशीर्वाद सदैव बना रहे ताकि वह पूर्व की भांति देश को पूर्ण वैभव की ओर अग्रसर कर राष्ट्रविकास में नित्य एक नया अध्याय रचने का महानतम कार्य करते रहे। शोक सभा में अधिवक्ता सुनील गोयल, राकेश कुमार, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, नीरज चैहान, जैन समाज अध्यक्ष नरेंद्र जैन, जिला कार्यलय मंत्री बी.एल. अग्रवाल, मंडल पदाधिकारी सुधीर चैधरी, अनुज आत्रेय, बृजेश सैनी, सचिन गोंड़वाल, आमोद शर्मा, नरेश कुमार, पंकज जैन, केशव, गिरीश शर्मा, राजेश वर्मा, अभिनव गोयल आदि मौजूद रहे।