रुड़की। नॉर्दन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एवं भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप त्यागी ने मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी विजय कुमार सती से वार्ता कर उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को रुड़की शहर में कोरोना की गंभीरता से अवगत कराया है।
उन्होंने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से हरिद्वार जिले की 60ः जनसंख्या चिकित्सा सुविधा हेतु रुड़की शहर पर निर्भर है लेकिन शहर के एकमात्र सरकारी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बेड एवं वेंटिलेटर की पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलने से प्रतिदिन कई ऐसी मौतें हो रही है जिन्हें बचाया जा सकता था। प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग में परस्पर समन्वय का अभाव भी स्थिति को गंभीर बना रहा है, जिससे आम जनता में सरकार के प्रति गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने रुड़की सिविल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बेड एवं वेंटीलेटर सुविधाएं बढ़ाए जाने के साथ-साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से बात कर आर्मी हॉस्पिटल रुड़की में आम नागरिकों को भी सीधे कोरोना उपचार की अनुमति दिलाने का सुझाव भी मुख्यमंत्री के पीआरओ को दिया ताकि जनता को समुचित उपचार समय पर मिल सके। मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी विजय सती ने रुड़की में कोरोना की गंभीर स्थिति व उक्त सुझाव से मुख्यमंत्री को तत्काल अवगत कराकर शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार