रुड़की। वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज तोमर ने अपने परिवार और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पंचशील मंदिर में सुंदरकांड पाठ कर भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद का लाभ उठाया।
शनिवार देर शाम भाजपा नेता एवं नमामि गंगे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज तोमर अपने परिवार के साथ और भाजपा कार्यकर्ताओं संग पंचशील मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पढ़ बाद में भंडारे का आयोजन भी किया गया। भंडारे में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद का लाभ उठाया। इस मौके पर भाजपा नेता मनोज तोमर ने कहा कि अपने धर्म के प्रति हमारी सबसे पहले आस्था होनी चाहिए और किसी भी अच्छे कार्यों की शुरुआत के लिए भगवान का ध्यान और पूजा पाठ कराना अनिवार्य है। तभी वह कार्य शुभ माना जाता है। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ने भी भाजपा नेता को माता की चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने भगवान से प्रार्थना भी की। इस अवसर पर मनोज तोमर, मोनिका तोमर, प्रथम तोमर, प्रियम, अहम, विराज, प्रियांशी, अनुज तोमर, अर्णव, विराज, अनंत, संसार सिंह, सुषमा, गीता, आस्था, अभयजीत, वासु, स्वाती, पारुल, संतोष, धीरज, रोहन, रामपाल, देवेंद्र, रविन्द्र, सतीश सैनी, हरीश नेगी, पुलकित, राहुल, संजय कश्यप, प्रवीण सिंधु, अभिषेक चंद्रा, जिला महामंत्री आदेश सैनी, अरविंद, नितिन हरवीर, इशु, आरव, अनिकेत, अंशी, गौरव मालिक, निर्मल, रमेश पंवार, आलोक शर्मा, शाक्षी शर्मा, सुनीता शर्मा, अमित शर्मा, भूमि शर्मा, दीपांशी शर्मा अन्य सैकडो भक्त्जन आदि शामिल रहे।