रुड़की। ( बबलू सैनी )
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रत्याशी बनने के बाद आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए समर्थकों और शहर की जनता से भारी मतों से जीतने का आशीर्वाद लिया। इस दौरान कोविड़ गाइडलाइंस का पालन करते हुए बेहद सूक्ष्म संख्या में ही समर्थकों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में पहुंचे और सभी कागजातों की पूर्ति करते हुए अपना नामांकन कमल के फूल चुनाव चिन्ह के साथ जमा किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा हाईकमान द्वारा उन्हें फिर से चुनाव मैदान में उतारने का जो विश्वास उन ओर जताया है, वह उस पर पूरी ईमानदारी और लगन के साथ खरा करते हुए इस सीट को भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगे ताकि फिर से युवा मुख्यमंत्री युवा नेतृत्व नारे के साथ पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार सत्ता में आ सके और जो विकास की गति रुकी हुई है, उसको पुनः पटरी पर लाया जा सके। इस दौरान उनके साथ राम अग्रवाल व अन्य समर्थक मौजूद रहे।
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
बिज़नस
ब्रेकिंग न्यूज
मनोरंजन
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रदीप बत्रा ने चुनाव चिन्ह “कमल” के साथ दाखिल किया नामांकन पत्र
