रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर एक कारोबारी से लाखों रुपये की लूट करके बाईक सवार बदमाश फरार हो गये। मौके पर पहंुची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
बताया गया है कि सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम निवासी राहुल गर्ग पुत्र रविन्द्र गर्ग थोक खाद्य सामग्री के कारोबारी हैं। बताया गया है कि वह सामान का भुगतान लेने मंगलौर गये हुये थे। वापस आते समय दिल्ली हरिद्वार हाईवे स्थित अब्दुल कलाम चौक पर बाईक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनके पास से पैसों का भरा बैग छीनकर फरार हो गये। कारोबारी ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहंुची और पीड़ित के बताये अनुसार बदमाशों का पीछा किया, लेकिन उनका कोई सुराग नही चल पाया। वहीं मामले की जानकारी पाकर पीड़ित के परिजन भी रुड़की से घटना स्थल पर पहंुचे, बैग में करीब आठ लाख रुपये होना बताये गये हैं। सीओ मंगलौर पंकज गैरोला भी जानकारी पाकर मौके पर पहुचे। उन्होंने पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी ली। सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं आई हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।