रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रविवार को भगवानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बस अड्डा भगवानपुर के पास सडक किनारे बने ढाबे पर दो-तीन युवक दुकानदार के साथ बहसबाजी कर रहे है तथा मारपीट पर उतारू है। सूचना पाकर उ0नि0 विपिन कुमार पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस कर्मगणों को देख 2 लडके मौके से भाग गये तथा मौके पर राजन कसेरिया पुत्र सुन्दरलाल कसेरिया निवासी ग्राम रायपुर जो दुकानदार के साथ बहसबाजी कर रहा था तथा मारपीट पर उतारु था, को मौके पर पुलिस टीम द्वारा राजन उपरोक्त को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, परन्तु नही माना और उत्तेजित होने लगा। मौके पर शान्ति व्यवस्था भंग होते देख पुलिस टीम राजन उपरोक्त को पकड़कर थाने ले आई, जहां उसकाशांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर डायल 112 के माध्यम से थाने को सूचना प्राप्त हुई कि टोल प्लाजा करौन्दी पर वाहन पिकअप में सवार 2 व्यक्ति टोल फीस देने को लेकर टोल कर्मचारियों के साथ बहसबाजी कर रहे है तथा मारपीट पर उतारु है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पर वाहन पिकअप में सवार अनुज कुमार पुत्र तेजपाल सिंह निवासी लण्ढौरा गाधारौना रोड़ कोतवाली मंगलौर, नवबहार पुत्र बारु निवासी बाहरी किला लण्ढौरा कोतवाली मंगलौर दोनो व्यक्ति टोल कर्मचारियों के साथ टोल फीस देने को लेकर बहसबाजी कर रहे थे तथा मारपीट पर उतारु थे। पुलिस टीम द्वारा दोनों को समझाने बुझाने का प्रयास गया, परन्तु नही माने और उत्तेजित होने लगे। मौके पर शान्ति व्यवस्था भंग होते हुए पुलिस टीम दोनों को पकड़कर थाने ले आई, जहां उनका भी शांतिभंग में चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार, एसआई दीपक चैधरी, सिपाही राहुल चैहान, विनय थपलियाल, मुकेश व नरेन्द्र कुमार शामिल रहे।