रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशों के क्रम में गठित अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा धर पकड़ हेतु लगातार की जा रही छापेमारी के परिणाम स्वरुप चैकिंग के दौरान रात्रि के समय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नरेश पुत्र स्व0 फूल सिंह निवासी चुड़ियाला को 52 पव्वे अवैध देशी शराब को वाहन मो0सां0 स्पलेण्डर में परिवहन करते हुए निर्माणाधीन पुल के किनारे तेज्जूपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर टकाभरी गेट भगवानपुर के पास एक व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब बेचने की सूचना पर श्याम कुमार पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम मसाई कलां को टकाभरी गेट के पास भगवानपुर से 60 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। पुलिस टीम आरोपियों के आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही हैं। पुलिस टीम में उ0नि0 कर्मवीर सिंह, उ0नि0 शैलेन्द्र ममंगाई, सिपाही नितेश कुमार, राकेश प्रजापति व हो.गा.रोबिन शामिल रहे।