भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता )
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त साहिब को 6.23 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम साहिब पुत्र स्व0 समीम निवासी रहमतनगर कस्बा भगवानपुर थाना भगवानपुर बताया। टीम में एसआई अनिल बिष्ट, हैड
कांस्टेबल सुंदर सिंह व कॉन्स्टेबल राजेन्द्र शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर एसएसपी हरिद्वार के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में आज बुग्गावाला पुलिस द्वारा बार-बार अपराध करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एवं गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा थाना क्षेत्र में बार-बार गैंग बनाकर अपराध कारित करने वाले अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर अभियुक्त जाविद पुत्र वाजिद (गैंग लीडर), राकिब उर्फ राका पुत्र शहीद उर्फ डीगधन, नावेद पुत्र शबदर के विरूद्ध धारा 2/3 उ०प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 पंजीकृत किया गया। साथ ही अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारी गणों के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर अभियुक्तों के ठिकानों एवं संम्भावित स्थानों पर दबिस दी गयी, जिस पर टीम द्वारा गैंग लीडर अभियुक्त जाविद पुत्र वाजिद को ग्राम गोकुलवाला से पकड़ा गया। जिसके बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। टीम में एसआई ममता रानी, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, रविन्द्र भंडारी व हो.गा. पवन शर्मा शामिल रहे।