रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 18 सितंबर विकास त्यागी पुत्र स्व. महेन्द्र सिंह निवासी हसनपुर रोड़ निकट मण्डावर भगवानपुर द्वारा थाने पर तहरीर दी गयी कि 17 सितंबर को उसकी कंपनी डट टम्पोनेस प्राईवेट लिमिटेड, जो ग्राम हसनपुर में स्थित है, रात्रि करीब 12 बजे अज्ञात लोगों द्वारा फैक्ट्री की दीवार फांदकर एक बुलेरो महिन्द्रा पिकअप नम्बर- यूके07सीबी-5362 है, जिसमें टफन्ड ग्लास लदा हुआ था तथा फैक्ट्री के आफिस से 1 लैपटॉप, ईपीएबीएक्स मशीन व इंडक्शन चुल्हा चोरी कर लिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार घटना के अनावरण हेतू थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर गागलहेडी से मुजफ्फरनगर की और हाईवे के पास दया शुगर मिल के से अभि0 जुबेर पुत्र इरशाद निवासी शादीपुर थाना सदर जिला यमुनानगर हरियाणा को एक अदद बोलेरो पिकअप गाडी रजि0 नं0 यूके07सीबी-5562 मय 22 प्लेटे/शीट टफन ग्लास के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक ड्राईवर हैं और इंतजार पुत्र मुखिया निवासी ग्राम टोडरपुर थाना सदर यमुनानगर के लिए काम करता हैं। यह गाडी मुझे इंतजार के परिचित सफल सरपंच पुत्र मतलूब निवासी टोडरपुर ने दी थी। यह गाडी 18 सितंबर की रात्रि को मेरे रिश्तेदार सूफियान पुत्र अता ठाकुर व सरवेज पुत्र इमरान उर्फ विमरा निवासी लण्ढौरा चौकी चनैटी थाना रामपुर मनिहारान ने दी, वह दोनों यह काडी भगवानपुर से लेकर आये थे। वह आज यह गाडी उनके पास लेकर जा रहा था और पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस फरार आरोपियांे की तलाश कर रही हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमरजीत सिंह, एसआई लोकपाल परमार, सिपाही विनोद कुंडलिया, शूरवीर चौहान, ललित यादव, सचिन कुमार व चालक लाल सिंह शामिल रहे।