भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता )
मंगलवार को नदीम पुत्र जब्बार निवासी नागल पलूनी थाना कलियर द्वारा तहरीर दी गयी मेरी इमली रोड भगवानपुर पर ए to जेड गाड़ियों की मरम्मत की दुकान है। मैं सभी गाड़ियों का मरम्मत का काम करता हूं। प्रतिदिन की भांति में 7 नवंबर को मैं दुकान पर आया, तो देखा की मेरी दुकान के पीछे की तरफ का लकड़ी का दरवाजा टूटा पड़ा है और दुकान से पुरानी गाड़ियो के पार्ट्स किसी अज्ञात चोरों द्वारा लकड़ी का दरवाजा तोड़कर चोरी कर लिए है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी। एसएसपी के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुल्जिमान की तलाश करते हुए घटनास्थल को आने-जाने वाले सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया। परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण सलमान पुत्र सलीम निवासी वार्ड न0 5 शाहपुर थाना भगवानपुर, तालिब पुत्र जरिफ निवासी वार्ड न0 5 शाहपुर को एक अदद रेड़ा में चोरी का माल, एक इंजन ब्लॉक लोहे का, एक एसी कम्प्रेसर, एक गेयर बाक्स होजिंग लोहे का, आठ क्लज प्लेट, एक पहिये की नकल, एक डिस्क प्लेट, एक लेजर प्लेट, एक साईलेन्सर की ढोलकी, दो स्टेरिंग की रोड लोहे की, नौ चिमटे लोहे का, तीन सौकर व एक डीजल पम्प के साथ मनोकामना मन्दिर के पास भगवानपुर पकड़ लिए। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, उ0नि0 विपिन कुमार, का0 हरदयाल, का0 राजेन्द्र सिंह शामिल रहे।
