रुड़की। ( बबलू सैनी ) 26 मई आदिल गौर पुत्र समीर अहमद निवासी ग्राम शेरपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि उसकी एक फैक्ट्री शेरपुर मंे है, जिसमंे निर्माण कार्य चल रहा है। आज वह मुखातिब अली के साथ फैक्ट्री का कार्य देखने के लिए गया, तो देखा की 2 व्यक्तियों द्वारा चोरी करने की नियत से फैक्ट्री के लोहे के गेट खिंचने तथा प्रार्थी को देखकर भगवानपुर की तरफ भागने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर थाने धारा 379/511 भादवि में पंजीकृत किया गया। घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल प्रभारी चौकी तेज्जूपुर उ0नि0 कर्मवीर सिंह को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। निर्देश के बाद उ0नि0 कर्मवीर सिंह मय हमराही टीम द्वारा वादी से सम्पर्क कर उक्त व्यक्तियों की पहचान की गयी। आज पुलिस ने वसीम पुत्र इकबाल ग्राम सत्ती मोहल्ला थाना रुडकी व अतुल पुत्र बिशनलाल निवासी पुरानी तहसील थाना गगनहर को पंचायत मार्केट भगवानपुर निकट थाना गेट से गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई कर्मवीर सिंह, सिपाही प्रवीण गुलेरिया व विनोद चौहान शामिल रहे।