भगवानपुर। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर हुई लूट में शामिल दस हजार के ईनामी आरोपी राजा को एसटीएफ की संयुक्त टीम के साथ नरेला दिल्ली बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया।
भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को हरेन्द्र पाल पुत्र मूलचन्द पाल निवासी मोहनपुर थाना सिविल लाईन्स कोतवाली रुड़की ने भगवानपुर पुलिस को दी तहरीर मंे बताया कि वह जय अम्बा फिलिंग स्टेशन नन्हेड़ा अनंतपुर में मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं। जब वह फिलिंग स्टेशन नन्हेड़ा अन्नतपुर पर मौजूद था, तो इकबालपुर के तरफ से लाल रंग की मोटर साईकल पर चार लड़के आये, जिनमंे से दो लड़के अंदर कैबिन में घुसे, जिनमंे से एक के पास तमंचा था तथा मुझसे तमंचे की नोक पर गल्ले व जेब में रखी नगदी लूट ली और जाते समय जो दो लड़के बाहर खडे थे, उन्होंने भी तमंचे के बल पर एक सैल्समेन से कैश, मोबाईल तथा एक ग्राहक का भी मोबाईल छीन लिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी आशीष पुत्र दिलीप निवासी म.नं. सी 11 गौतम कॉलोनी थाने के पीछे नरेला थाना नरेला दिल्ली, आकाश पुत्र वेदप्रकाश निवासी गली नं. 14 डीएवी स्कूल के पास गौतम कॉलोनी नरेला दिल्ली, सलमान पुत्र गुलाब सिंह निवासी म.नं. 506 गली नं. 9 गौतम कॉलोनी नरेला दिल्ली, शिवकुमार उर्फ मोनू पुत्र मदन सिंह निवासी मस्जिद वाली गली म.नं. 1708 नरेला दिल्ली को इण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास भगवानपुर से गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था। पुलिस टीम तभी से शेष वांछित आरोपियों की तलाश में जुटी थी। फरार आरोपी पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ था। उक्त आरेापी की गिरफ्तारी हेतू एसटीएफ देहरादून व भगवानुपर पुलिस की संयुक्त टीम ने आज एक सूचना पर फरार आरोपी राजा पुत्र सबरजीत निवासी गली नं. 1 सेक्टर ए5 पॉकेट 14 नरेला थाना नरेला दिल्ली को कृष्णानगर नियर सत्संग भवन नरेला बॉर्डर रोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई दिलबर नेगी एसटीएफ, एसआई प्रवीण बिष्ट भगवानपुर, हे.कां. वेद प्रकाश एसटीएफ, सिपाही महेन्द्र सिंह, मोहन सिंह एसटीएफ व सिपाही हदरयाल सिंह भगवानपुर शामिल रहे।