भगवानपुर।  ( बबलू सैनी ) तेलूराम पुत्र सलेखचन्द निवासी बहबलपुर हंसोवाला थाना भगवानपुर द्वारा थाने पर तहरीर दी गयी कि उसकी मोटर साईकिल जिसका नम्बर यूके 17क्यू-1387 को अपने खेत पर खडी कर घास काटने चला गया, जब वापस आया, तो मेरी मोटर साईकिल वहां पर नही थी। मैने अपनी मोटर साईकिल की आस-पास काफी तलाश की, परन्तु कोई पता नही चल पाया। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर बाईक की तलाश शुरू कर दी। वहीं मान सिंह पुत्र रमेश चन्द ग्राम डाडली थाना भगवानपुर द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि उसकी बाईक स्पलेन्डर यूके 08 एसी -0397 से खेत में पानी देने गया था, तो उसने अपनी बाईक को खेत पर खड़ा कर दिया। जब वापस आया, तो उसकी बाईक मौके से गायब मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तेजुपुर खेलपुर रोड़ भगवानपुर से अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र सनश पाल निवासी कुंजा बहादुरपुर को मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अंकित ने बताया कि यह मोटर साइकिल उसे ग्राम बहबलपुर के खेत से चोरी की थी, जिसको मैने पकड़े जाने की डर से पुरानी आईटीआई बिल्डिग कुँजा बहादरपुर में छिपाकर रखा था। आज वह उसका सौदा करने सहारनपुर जा रहा था, उसके अतिरिक्त एक मोटर साईकिल मैंने डाडली गांव के पास खेत से चोरी की थी। उसे भी मैने आईटीआई बिल्डिग कुँजा बहादरपुर में छिपाकर रखी है, जिसको पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया। पुलिस टीम में निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई दीपक चौधरी, एसआई विपिन कुमार, सिपाही कुलवरी, रविदत्त शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share