Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / बीडीसी पूर्णिमा त्यागी ने किया दो सड़को का उद्घाटन, बोली क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता

बीडीसी पूर्णिमा त्यागी ने किया दो सड़को का उद्घाटन, बोली क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता

इकबालपुर। ( आयुष गुप्ता )
क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्णिमा त्यागी पत्नी अंकित त्यागी ने रविवार को बेहडेकी सैदाबाद क्षेत्र में दो सड़कों का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने बीडीसी के कार्यों की खुले दिल से सराहना की और उन्हें क्षेत्र में “विकास की प्रतीक” बताया।
ग्रामीणों ने कहा कि पूर्णिमा त्यागी लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रही हैं और योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों की पारदर्शिता और तत्परता को लेकर भी प्रशंसा की। वहीं राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल क्षेत्र में पहुँचे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर नहीं आए हैं, बल्कि कांग्रेस विधायक ममता राकेश द्वारा क्षेत्रीय विकास कार्यों में डाली जा रही बाधाओं की शिकायत मिलने के बाद स्वयं स्थिति का निरीक्षण करने पहुँचे हैं। राज्यमंत्री कर्णवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “यह भाजपा सरकार है। यहां विकास कार्यों में बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ममता राकेश कांग्रेस की विधायक हैं, और वह मेरी भतीजी, ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल को बहलाकर विकास की योजनाओं को प्रभावित करना चाहती हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। भाजपा सरकार जनता को जवाबदेह है और विकास की राह को कोई नहीं रोक सकता।” इसके पश्चात मंत्री खजुरी गांव पहुँचे, जहाँ पूर्व ग्राम प्रधान, उप प्रधान और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन पहले से मौजूद थे। वहाँ भाजपा नेता एवं बीडीसी सदस्य मनीषा त्यागी (पत्नी योगेश त्यागी) ने भी सड़क कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री देशराज कर्णवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्रीय विकास में भाजपा प्रतिनिधियों की भूमिका की सराहना की। पूरा दिन विकास कार्यों और राजनीतिक बयानबाजी को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share