रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज देर शाम एक किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जनता द्वारा पकड़े गए एक युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ करने में जुटी है।
श्यामनगर निवासी महिला संतोष ने बताया कि रात्रि के समय वह गणेश उत्सव पर आयोजित विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने आई थी, इस दौरान उनके साथ उनकी बेटियां भी थी, विसर्जन के बाद लौटते समय जब वह अनाज मंडी के निकट रामदयाल चौक पर पहुंची, तभी वहां बाइक पर खड़े तीन युवकों में से एक ने उनकी बेटी को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने का प्रयास किया, यह देख महिला ने युवकों का विरोध किया और अपनी बेटी को छुड़ाकर उनमें से एक युवक को बाइक से खींच लिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर आ गये, यह देख बाइक पर सवार दो युवक फरार हो गये, जबकि एक युवक को पकड़ लिया गया। इस घटना में महिला को चाकू भी लगा हुआ बताया गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पुरानी तहसील चौकी ले आई। इस घटना से आक्रोशित लोग पुरानी तहसील चौकी पर पहुंचे और अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने की मांग की। परिजनों व पार्षद नितिन त्यागी का आरोप है कि पुलिस ने उल्टे उनसे ही अभद्रता की और उन पर लाठियां भी भांजी। जिसके चलते उनमें पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है। वहीं कोतवाल ऐश्वर्य पाल भी चौकी पर पहुंचे और पकड़े गए आरोपी युवक से पूछताछ में जुट गए। वहीं परिजनो ने बताया कि लिखित तहरीर दी जा रही है।