रुड़की।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत व उनकी पत्नी एवं भारतीय सेना के अन्य अधिकारियों की विमान दुर्घटना में हुई असामयिक मृत्यु पर उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित के नेतृत्व में गुरुवार को जीआईसी रुड़की में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध मलिक, विद्यालय परिवार एवं छात्रों के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं भारतीय सेना के अधिकारियों की असामयिक मृत्यु पर उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा कर प्रार्थना की गई। उत्तराखंड गौरव एवं मां भारती के सपूत जनरल बिपिन रावत के कार्यों को याद किया गया। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जनरल बिपिन रावत एवं अन्य सैन्य अधिकारियों को देश हमेशा याद रखेगा। शोक सभा में इश्तियाक अहमद, दुर्गेश नंदिनी, रेखा रावत, कालीचरण, धर्मपाल सिंह, कृष्णपाल सिंह चौहान, रामकुमार वर्मा, सत्य प्रकाश यादव, ललित मोहन जोशी, सत्येंद्र कुमार, श्यामवीर सिंह राठी, अजय कुमार सैनी, भारती गुप्ता, रविंद्र सिंह चौहान, सुरेश चंद, पंकज बेंजवाल, प्रदीप कुकरेती, अवनीश शर्मा, प्रशांत कुकरेती, अब्दुल समद, संदीप सैनी, सुभाष आदि समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार