Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / तहसील स्थित कैम्प कार्यालय पर भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में भाजपाइयों ने दी 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम पंक्ति के जांबाज क्रांतिकारी मंगल पांडेय को भावभीनी श्रद्धांजलि

तहसील स्थित कैम्प कार्यालय पर भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में भाजपाइयों ने दी 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम पंक्ति के जांबाज क्रांतिकारी मंगल पांडेय को भावभीनी श्रद्धांजलि

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो उत्तराखंड व रेवेन्यू बार उपाध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में देश की 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम पंक्ति के जांबाज सैनिक शहीद मंगलपांडे की 195वें जयंती वर्ष पर तहसील कैम्प कार्यालय पर पुष्पाजंलि कर श्रद्धाजलि दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा नेता जैन ने कहा कि आज देश की आजादी के एक ऐसे नोजवान के जन्म का वर्ष है, जिसने 30 वर्ष की अल्पायु में भारत माता पर अपना बलिदान हँसते हँसते कर दिया था। हम आज ऐसे देशभक्ति ओतप्रोत देश शहीद, जो प्रथम 1857 की क्रांति में 26 साल की उम्र में अंग्रेजी हुकूमत में 22 वर्ष की उम्र में ईस्ट इंडिया कंपनी में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे, 29 मार्च 1857 को बैरकपुर परेड मैदान में जनरल लेफ्टिनेंट बाग पर हमला कर घायल कर दिया था। शहीद मंगलपांडे ने 1857 में राइफल एनफील्ड बंदूक में कैलिबर भरने की वजह से 1857 का स्वतंत्रता संग्राम विद्रोह शुरू हुआ, क्योकि कैलिबर भरने में सुअर व गाय की चर्बी लगी हुई थी, जिसे शहीद मंगलपांडे बर्दाश्त न कर पाए और विद्रोह कर दिया। जिस कारण हुक्मरानों ने मंगलपांडे का 6 अप्रैल 1857 को कोर्ट मार्शल कर दिया और 8 अप्रैल 1857 को फांसी दे दी गई। हमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए और भारत माता पर मरमिटने की शपथ ले शहीद मंगलपांडे के आदर्शों को अंगीकार करना चाहिए ताकि हमारे देश की युवा पीढ़ी हमेशा भारत माता की सेवा में तत्पर रहे। शहीद के जयंती वर्ष श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी अनुज आर्त्ये, बार उपाध्यक्ष सुनींल कुमार गोयल, वरिष्ठ नेता भाजपा वैद्य टेक वल्लभ, वरिष्ठ नेता भाजपा सुबोध कुमार शर्मा, समाजसेवी सुधीर चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष बी.एल.अग्रवाल, नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल, एड. अभिनव, नीरज, पंकज जैन, सोनू गुज्जर, नरेंद्र कुमार, सुमित बिरला, रामेश्वर हेडाऊ, मधु हेडाऊ, ममता, चंद्रेश सोनी, पवन कश्यप, आशीष सोनी, रामराज्य सोनी, मनोहर लाल सोनी, समाजसेवी अनिल वर्मा, एडवोकेट खंडूरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share