रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) केंद्रीय विद्यालय संगठन की 52वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में जोश इस समय चरम पर है। 23 संभागों के 200 से अधिक खिलाड़ी एवं उनके शिक्षक-शिक्षिकाएं इस प्रतियोगिता में जो जोशोखम के साथ हिस्सेदारी कर रहे हैं। टीम चैंपियनशिप के मुकाबले अब अंजाम तक पहुंच चुके हैं। समाचार लिखे जाने तक गल्र्स अंडर-14 टीम चैंपियनशिप के फाइनल में कोलकाता ने मुंबई को 2-1 से हराकर इस वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। जबकि 17 वर्ष बालिका आयु वर्ग में टीम चैंपियनशिप में चेन्नई ने हैदराबाद को 2-0 से परास्त कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सबसे वरिष्ठ वर्ग में 19 वर्ष तक की बालिकाएं भाग ले रही हैं। इस वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप हथियाने के मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 2-0 से पीटकर टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। अब व्यक्तिगत स्तर के मुकाबले में खिलाड़ी जहां रणनीति बनाने के साथ-साथ प्रतिद्वंद्वी को आंकने में भी लगे हैं। वहीं उनके प्रशिक्षक भी उन्हें मैच जीतने की तरकीबें में सुझा रहे हैं। आज प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाएं एवं खिलाड़ियों के विचारों को जानने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के सहायक आयुक्त सुरजीत सिंह ने विद्यालय एवं क्रीड़ा स्थल का दौरा किया। उन्होंने बच्चों के साथ भी संवाद करके उनसे जानकारी ली तथा अनुरक्षक शिक्षक-शिक्षिकाओं से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका मिलता है तथा उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों एवं उनके साथ आए हुए अनुरक्षकों के सहयोग के साथ प्रतियोगिता अच्छे से चल रही है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ खेलने एवं उच्च स्तर बनाए रखने की अपील की। प्रतियोगिता के आयोजन एवं संचालन में श्रीमती मोनिका नेगी, ललित नेगी, विकास जोशी, वीरेंद्र सिंह वर्मा, विकास शर्मा, प्रवेश कुमार, कमल कुमार, घनश्याम बादल, संगीता पंवार आदि का सहयोग रहा।