रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज गन्ना विकास परिषद इकबालपुर रुड़की में सहायक गन्ना आयुक्त आशीष नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लाल सड़न रोग को लेकर चर्चा हुई। साथ ही यह भी तय किया गया कि गन्ने की नई-नई प्रजाति की बुआई की जाये और इस पर सभी ने सहमति जताई। इस मौके पर एससीडीआई प्रदीप वर्मा ने कहा कि सीओजे 238 की अगैती प्रजाति में लाल सडन रोग आ रहा हैं तथा अगोले के पत्ते भी पीले पड़ रहे हैं। जो एक बीमारी का संकेत हैं। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि किसानों को इसके प्रति जागरूक करते हुए लाल सडन रोग की दवाई का छिड़काव समय-समय पर किया जाये तथा गन्ने की नई-नई प्रजातियां आ रही हैं, उनकी बुआई अधिक से अधिक किसान कर सकें, इसके लिए उन्हें बैठक कर जागरूक किया जाये। सबसे बड़ी बात यह है कि गन्ना विकास परिषद इकबालपुर रुड़की के अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र में किसानों के बीच बैठक कर उन्हें नई प्रजातियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही हैं, जिसका किसानों ने भी स्वागत किया और परिषद के अधिकारियों की इस मुहिम को सराहा। वहीं सहायक गन्ना आयुक्त आशीष नेगी ने सभी अधिकारियों से कहा कि किसानों के बीच लगातार जायें और उन्हें गन्ने में आ रहे रोग के बारे में जानकारी दें तथा उसका निराकरण बताये।