हरिद्वार/रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत देवपुरा स्थित पूर्व भाजपा कार्यालय के सामने शहर के नग-नगीने के व्यापारी के घर चार हथियार बंद बदमाशों ने घुसकर लूटपाट का प्रयास किया। लेकिन परिवार की महिलाओं व राहगीरों की सक्रियता के चलते बदमाश सिर्फ महिला से सोने की चैन ही लूट पाये।
परिवार व लोगों की सक्रियता से एक बडी लूट की घटना होने से बच गयी। लूट होने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आलाधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया। वहीं सूचना पर एसएसपी अजय सिंह, एसपी क्राइम, एसपी सिटी व सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। घटनास्थल का मुआयना करते हुए एसएसपी ने परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली और अधीनस्थों को बदमाशों की धर पकड़ के लिए काम्बिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीसीटी कैमरे भी खंगाले, साथ ही पुलिस को मौके पर एक बैग भी बरामद हुआ, जिसमें 2 चाकू व टेप व रस्सी बरामद हुई।
रविवार की देर रात्रि उस समय हड़कंप मच गया, जब वह जब देवपूरा के निकट पूर्व भाजपा कार्यालय के सामने शहर के नग व्यापारी सचिन अग्रवाल पुत्र घनश्याम अग्रवाल के मकान में करीब 9 बजे 4 हथियारबंद बदमाश जा घुसे। जब तक व्यापारी घर नही पहुंचे थे, ओर घर की एक महिला छत पर खड़ी हुई थी, जिसने अचानक किसी का घर के अंदर घुसने का आभास किया, तो महिला ने शोर मचा दिया और परिवार के अन्य लोगों को जागरूक किया। तो बुजुर्ग महिला घर की बहू की आवाज सुनकर दरवाजे की ओर गयी, तो बदमाशों ने महिला का मुंह दबाते हुए कनपटी पर तमंचा लगाकर लूट का प्रयास किया, लेकिन छत पर खड़ी महिलाओं (बहुओं) के शोर ओर राहगीरों की सजगता से बदमाश ज्यादा देर तक नही रुक सके और जल्दबाजी में बदमाश सिर्फ बुजुर्ग महिला के गले से चैन लूटकर तथा राहगीरों को तमंचे से डराते हुए फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी पाकर हरिद्वार कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना करते हुए परिवार वालों से घटना व बदमाशों के हुलिए के बारे में जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने घटना से आलाधिकारियों को भी अवगत कराया। सूचना पर पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली और अधीनस्थों को बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए। वही पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला ओर मौके से बरामद बैग से एक रस्सी, एक टेप व दो चाकू बरामद किए।
वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चार हथियारबंद बदमाश व्यापारी के घर में लूटपाट के इरादे से घुसे थे, लेकिन परिवार वालों व राहगीरों की सजगता से बदमाश अपने मंसूबों को पूरा नही कर सके। लेकिन बदमाश जाते-जाते बुजुर्ग महिला के गले से चैन लूट कर ले गये। पुलिस टीम बदमाशों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। कोतवाली के एसएसआई मुकेश थलेड़ी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार प्रयास में जुटी है।