कलियर।  (मुजम्मिल सिद्दकी ) कलियर हज हाउस में आॅल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसलिंग की ओर से पैगाम हिंद कांफेंस सर्व ार्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमंे देश के कोने-कोने से आए धर्मगुरुओं व सज्जादानशीन ने शिरकत की ओर अपने-अपने विचार रखंे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर शरीफ के सज्जादानशीन काउंसलिंग के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने की।

कार्यक्रम का आयोजन दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन एवं आॅल इंडिया सूफी सज्जादानशीन कांउसिल उत्तराखंड के सदर शाह अली एजाज साबरी की सरपरस्ती में किया गया। शनिवार को पिरान कलियर हज हाउस में आॅल इण्डिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल की एक मीटिंग और पैगाम ए हिन्द कांप्रफेंस ;सर्वधर्मद्ध का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से दरगाहों के प्रमुखों एव विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओ ने भाग लिया। इस दौरान काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि हिंदुस्तान की सभ्यता और एकता में भारतीय सूफियों का अहम रोल रहा है और सूफियों ने हमेशा सबको साथ लेकर देश की सेवा का काम किया है। उन्होंने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के भाईचारे के लिए हर कदम पर अपना सहयोग दिया है और आज भी दरगाहों के द्वारा यह किया जा रहा है। हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि मौजूदा भारत सरकार ने दुनिया में भारत का नाम और भारत की स्थिति को मजबूत करने का काम किया है। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम सरकारों का साथ दंे और भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दंे। उन्होंने कहा कि भारत की दुनिया में बढ़ती लोकप्रियता और बढ़ते हुए कद से दुश्मन मुल्क बौखलाए हुए है। इसलिए हमारे देश में अराजकता और साम्प्रदायिकता फैलाकर देश को कमजोर करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। इसीलिए भारत के हर नागरिक चाहे हिंदू हो मुस्लिम हो या किसी भी धर्म का हो, उसे यह समझना होगा कि हमें उन सबका मिलकर मुकाबला करना होगा, जो देश में धर्म के नाम पर जात पात के नाम पर लड़ाने की बात करके देश को विकास के एजेंडे से भटकाने की नापाक कोशिश कर रहे है। हमें अपने लोगों को यह समझाना होगा कि यह साम्प्रदायिकता हमारी आने वाली पिंडियों के लिए एक नासूर है न सिर्फ उनके भविष्य को अंधकार में डाल रही है, बल्कि देश के विकास में भी बड़ी बाधा बन सकती है। इसलिए इस साम्प्रदायिकता के जहर से हम सबको हिंदू मुसलमान बनकर नही एक हिंदुस्तानी बनकर लड़ना होगा और इसके अतिरिक्त वक्फ से जुड़े मामलात और दरगाहों के विकास के बारे में चर्चा हुई। अन्त में प्रस्ताव पर सभी दरगाहो के प्रमुखों ने हाथ खड़ा करके समर्थन दिया और कहा कि भारत दुनिया में मुसलमानों के लिए सबसे सुरक्षित और बेहतर मुल्क है और भारत का संविधान सबके अधिकारों की रक्षा करता है। सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने पीरगैब अली शाह की दरगाह पर नोटिस चस्पा करने के संबंध में सभी सज्जादागन के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वार्ता करने की बात कही। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी धर्मगुरुओं और सज्जादानशीन ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। विधायक हाजी फुरकान अहमद और पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान नैयर मिया साहब, सज्जादानशीन रदोली शरीफ, शमीम मुनामी सज्जादानशीन पटना बिहार एवं यूनिवर्सिटी स्काॅलर, मेहताब आलम उर्फ गुड्डू मियां गंगोह, सूफियाना बाबा मुम्बई, मोमिन पाशा, सुरजीत सिंह चंधौक रुडकी, आचार्य रजनीश शास्त्री रुडकी, फादर सागर गेब्रियल रुडकी, विधायक हाजी फुरकान अहमद, पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह, चैयरमेन प्रतिनिधि शफक्कत अली, अकरम प्रधान आदि सज्जादागन और धर्मगुरु मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share