रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर दिल्ली मार्ग रुड़की में आज वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों अण्डर-15, अण्डर-17 एवं अण्डर-19 में आयोजन किया गया, जिसमें 280 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न वर्ग में निम्न भैया/बहनों ने स्थान प्राप्त किये। इनमें वर्ग अण्डर-15 में तन्मय भारद्वाज, ऋषभ देव, अनन्या त्यागी, गौरी शर्मा ने प्रथम एवं प्रतीक नेगी, विभोर, आकृति भारद्वाज, श्रियांशी सिंह ने द्वितीय एवं निहाल बत्रा, आदिराज, सृष्टि चौधरी, सुहानी त्यागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग अण्डर -17 में कुशाग्र मित्तल, अंशिका अग्रवाल ने प्रथम एवं वर्णित त्यागी, आस्था त्यागी ने द्वितीय एवं देवांश मलिक, श्रेष्ठा पुण्डीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग अण्डर-19 में वंश फर्सवाण, पलक बालियान ने प्रथम एवं प्रियांशु रावत, मानवी सोही ने द्वितीय एवं चेतन सिंह, सानवी सोही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक नीरज नौटियाल एवं सचिन कुमार सम्मलित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाडियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि संघ प्रेरणा से सिंचित विद्या भारती के विद्यालय वर्तमान समय में अपनी शिक्षा प्रणाली से ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का निर्माण कर रहे है, जो उत्तम शिक्षा के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वाह कर इस देश को नयी दिशा और दशा देने में सक्षम है। जिससे भारत वर्ष का नाम सम्पूर्ण दुनिया में गुंजायमान होगा। इस अवसर पर मोहन सिंह मटियानी उप-प्रधानाचार्य, कलीराम भट्ट उप-प्रधानाचार्य, आशुतोष शर्मा, जसवीर सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share