रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
गुरु ज्ञान सागर स्कूल मंगलोर रुड़की में विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ डॉक्टर नरेंद्र सिंह (रिटा. बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर आईआईटी रुड़की), डॉक्टर शरद जैन (रिटा. डॉयरेक्टर एनआईएच), अशोक जैन (रिटा. प्रोफेसर आईआईटी), शिखा जैन, डॉक्टर अनुज गोयल, डॉक्टर लीना गोयल द्वारा गुरु ज्ञान सागर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय वार्षिकोत्सव में इस वर्ष से छात्र-छात्राओं हेतु दो स्कालरशिप प्रारंभ की गई, “सुशील कुमार जैन मेमोरियल स्कॉलरशिप बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत प्रारंभ की गई। इस वर्ष की स्कॉलरशिप में आठवी कक्षा की ऑल राउंडर गर्ल्स तान्या को पांच हजार का चेक शरद जैन एवं शिखा जैन द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही दूसरी स्कॉलरशिप इस वर्ष से नमन अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस के तहत कक्षा दस के सीबीएसई बोर्ड टॉपर को डॉक्टर अशोक जैन एवं नीरजा जैन द्वारा भी रुपए पांच हजार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। आउट स्टैंडिंग अवार्ड पुरुस्कार एलकेजी के छात्र सरताज, कक्षा चार से प्रज्ञा, कक्षा आठ से अनंत, कक्षा नौ से अनुभारती को प्रदान किया गया साथ ही सभी क्लास टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत वंदना ने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वागत गीत, मां दुर्गा नृत्य प्रस्तुति, बेटी बचाओ एवं झांसी की रानी प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया। इस अवसर पर विद्यालय के टॉपर्स के साथ-साथ, खेलकूद , शैक्षिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल सारिका जैन द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट एवं उपलब्धियां बताई गई। मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने विद्यालय गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए अपने आशीर्वचन में कहा कि माता-पिता और शिक्षक ही छात्र निर्माण के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है और शिक्षक तथा अभिभावक मिलकर छात्र निर्माण में योगदान देते है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारित करना अत्यंत आवश्यक है ताकि छात्र समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। वार्षिकोत्सव के समापन पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर अनुज गोयल द्वारा समस्त अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम का संचालन अक्षत, हेमंत, शीतल अविष्कार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम गिरीश तलवार (फार्मा कम्पनी) में नीरजा जैन, निखिल अग्रवाल, मांगेराम सैनी, एडवोकेट नियम तलवार, तंजीम सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share