रुड़की। आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के पूर्व छात्र अनन्त प्रसाद रुड़की आई.आई.टी. में सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक के 7 सेमिस्टर के छात्र हैं, जिनका चयन सॉफ्टवेयर डेवलेपर अमेरिकन एक्सप्रेस मल्टी नेशनल कम्पनी बैंगलौर में हुआ। अनन्त प्रसाद ने विद्यालय में प्रारम्भ से कक्षा -12 तक शिक्षा ग्रहण की और 2018 में कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आई.आई.टी. रुड़की में सिविल इंजीनियरिंग ब्रंाच में चयनित हुए, जिनका कैम्पस प्लेसमेन्ट सॉफ्टवेयर डेवलपेर पद पर अमेरिकन एक्सप्रेस मल्टी नेशनल कम्पनी बैंगलौर में हुआ। आज विद्यालय प्रांगण में सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ अनन्त प्रसाद का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान अनन्त प्रसाद ने अपने छात्र जीवन, संघर्ष और सफलता के साथ-साथ विद्यालय से जुड़ी यादों व संस्मरणों को साझा किया। अनन्त प्रसाद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देते हुए कहा कि सदैव अपने माता-पिता व गुरुजनों के दिखाये मार्ग पर चले। उप-प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय उत्तम शिक्षण कार्यों के साथ अपने विद्यार्थियों को प्रेरणा देने हेतु राष्ट्रहित, शिक्षाजगत, समाजहित आदि का कार्य करने वाले आदर्श लोगों को विद्यालय में आमंत्रित कर शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों में राष्ट्रीय, सामाजिक व संस्कारिक विचारों को मजबूत करने की दिशा में भी प्रयास करता रहेगा। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि हम स्वयं को जाने, समझे और अपनी रुचि के अनुसार अपने व्यक्तित्व और विचारों को विकसित कर सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर सकते है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) कलीराम भटट् एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकायें मौजूद रहे।