Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / चेयरमैन जहीर फारूकी के आवास पर झोझा समाज के जिम्मेदार लोगों की अहम बैठक सम्पन्न, मौलाना आकिल ने बयान और हजरत रायपुरी ने कराई दुआ

चेयरमैन जहीर फारूकी के आवास पर झोझा समाज के जिम्मेदार लोगों की अहम बैठक सम्पन्न, मौलाना आकिल ने बयान और हजरत रायपुरी ने कराई दुआ

रुड़की/पुरकाजी। ( आयुष गुप्ता )
समाज में बुराइयों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारुकी के आवास पर झोझा बिरादरी के जिम्मेदारा लोगों को बुलाया गया और समाज में आ रही बुराइयों को दूर करने के लिए अहम सुलह-मशविरा किया गया। मौलाना आकिल साहब (भैंसारेहड़ी) ने कुरान और हदीस की रोशनी में जिंदगी गुजारने पर प्रकाश डाला। वलीमा की जगह मंढा करना, शादियों में फिजूल खर्ची, टाइट बुर्के, रात को देर से सोकर सुबह देर से उठना, मां बाप की इज्जत ना करना, छोटी-छोटी बातों पर आपस में मुकद्दमों, नमाज व कुरान से दूरी, दहेज, ब्याज कारोबार और नशे जैसी बुराइयों की साथ समाज के नौजवानों द्वारा खुदकुशी जैसे हराम कदम उठाने पर तफसील से चर्चा की गई। जोझा समाज के मौजूद लोगों में सात प्रमुख लोग मौलाना नवाब अली, हाफिज मोहम्मद इरफान, मौहम्मद इलियास, हाफिज मीर अहमद, नसीम बरकत, रियासत मिस्त्री, मौहम्मद इकराम को आपसी सहमति से पंच चुना गया। पंचों का काम समाज में हो रहे बिगाड़ को दूर करना और अच्छाइयों को लाना रहेगा। सभी जिम्मेदार लोगों ने चेयरमैन जहीर फारूकी की इस मुहिम में हाथ उठाकर साथ रहने का वादा किया। जहीर फारुकी ने कहा कि इन प्रोग्राम के पीछे मकसद मुआशरे के अंदर आए बिगाड़ को दूर करना है, इसका सियासत से कोई मतलब नहीं है। बैठक के आखिर में कौम के रूहानी मरकज रायपुर के सदर मुंशी अतीक अहमद ने कौम और मुल्क की सलामती और भलाई व बीमारों को सेहत तंदुरुस्ती के लिए दुआ कराई और मजलिस में बताई गई नसीहतों पर अमल करने की अपील की। मगरीब की नमाज से ईशा की नमाज के बाद तक प्रोग्राम चला। इस मौके पर हाफिज जुल्फिकार, साजिद अली, मोहम्मद सुलेमान मेंबर, इस्तखार उर्फ लाल्ला मेंबर, भूरा, कामिल, असलम, मोहब्बत, हाफिज दिलशाद, नजर मौहम्मद, हाजी शमशाद, सलमान खुर्शीद, मौलाना इसरार, आलम दुहेली, अफसर प्रधान, हाजी यामीन, मौलाना नौशाद, रियासत खलीफा, हाफिज फैय्याज, शौकीन खलीफा, शहजाद, यामीन, हाफिज तैमूर, नसीम, खालिद, मरगूब, अनीस अहमद व सलीम अहमद आदि सेंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share