रुड़की। आज रुड़की नगर के वरिष्ठ समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ द्वारा नगर निगम के सभागार में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहंुचे वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा ने पत्रकारों की हौंसलाफजाई करते हुए कहा कि पत्रकार निर्भीकता और साहस के साथ हर तरह के माहौल में जाकर अपनी जान की परवाह न करते हुए समाचारों का संकलन कर उसका प्रकाशन करता हैं, यह वास्तव में काबिले तारीफ हैं।

पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा, कार्यक्रम आयोजक वैद्य टेक वल्लभ, उपाध्यक्ष अली खान, आरिफ नियाजी व सचिव बबलू सैनी ने महर्षि नारद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता हैं और कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी वह समाचारों का संकलन कर उसका प्रकाशन करने में अपनी महती भूमिका निभाता हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में गुजरे कोरोना काल के प्रथम व द्वितीय दौर में पत्रकारों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह हर खतरे में अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निष्पक्षता से निर्वहन करता हैं। इसके लिए सभी पत्रकारगण बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी पत्रकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही अतिथि उमेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम आयोजक वैद्य टेक वल्लभ की भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी व कार्यक्रम आयोजक वैद्य टेक वल्लभ ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वास्तव में पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य हैं। बावजूद इसके सभी पत्रकार विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्पक्षता से निर्वहन करते हुए समाज को हर छोटी-बड़ी खबरों से रुबरू कराने में अपना अहम योगदान देते हैं। इसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाये, वह कम हैं। साथ ही उन्होंने सभी पत्रकारों से आहवान किया कि वह आगे भी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन करते हुए समाज को दिशा-निर्देश प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभायें। सूरज वर्मा व आरिफ नियाजी के संयुक्त संचालन में आर्याजित कार्यक्रम को   उपाध्यक्ष अली खान, शाहनजर अली, असलम अंसारी, सलमान मलिक, गौरव वत्स, कृष्ण गोपाल आदि ने भी सम्बोधित किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा सभी पत्रकारों को कोरोना योद्धा प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सचिव बबलू सैनी, महासचिव प्रिंस शर्मा, विजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र गिरी, अरूण कुमार, अश्वनी उपाध्याय, जुबेर काजमी, हरिओम गिरी, ब्रह्मानंद चैधरी, नसीम मलिक, हेमंत तरानिया, दिलशाद खान, आलम, सुनील पटेल, विकास भाटिया, राव शहजाद, नितिन कुमार, विकास भाटिया, विशाल शर्मा, विशाल यादव, संदीप चैधरी, सोनू कश्यप, डाॅ. चन्दन शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश पाठक, सतीश शर्मा, चन्द्रशेखर गोस्वामी, कंवर सैन समेत बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share