रुड़की। ( आयुष गुप्ता) प्रदेशभर में मूसलाधार बारिश के बाद आज महानगर कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा शहर में जलमग्न मोहल्लों पनियाला रोड, साउथ सिविल लाइन, आदर्श नगर, मच्छी मोहल्ला, रामपुर चुंगी आदि का ट्रैक्टर पर बैठकर निरीक्षण एवं जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव विकास त्यागी ने कहा कि इस बारिश ने नगर निगम के विकास कार्यों की पोल खोल दी है। समय से

आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य और नालों की सफाई न होने के कारण लोगों के घर में अत्याधिक जलभराव की समस्या हुई उत्पन्न हुई। बारिश रुकने के 24 घंटे बाद भी अभी तक पनियाला रोड, साउथ सिविल लाइन, जादूगर रोड, आदर्श नगर, मच्छी मोहल्ला, रामपुर चुंगी आदि क्षेत्र में पानी भरा हुआ है। यह कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इस बारिश से प्रदेश में भारी क्षति हुई है, जो बड़े दुख का विषय है। बारिश में किसानों की फसलों धान, गन्ना, आम आदि का भारी नुकसान हुआ है और पानी की वजह से बहुत से लोगों के मकानों में भारी नुकसान हुआ है तथा जानवरों का हरा चारा खराब हो गया है, जिससे दुधारू पशुओं के लिए प्राणों का संकट बन गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा के नेता जनता से दूरी बनाए हुए हैं और जनता को भगवान् भरोसे छोड़कर गायब है। उन्होंने कहा कि साउथ सिविल लाइन फेस-3 में 4 से 6 फिट तक पानी भरा हुआ है, जो यहां के जनप्रतिनिधियों की पोल खोलता है। उन्होंने कई बार निगम अधिकारियों को जलनिकासी व नाला सफाई के लिए ज्ञापन दिए, लेकिन अधिकारियों ने कोई संज्ञान नही लिया, जिसका नतीजा आज देखने को मिला। राजेन्द्र चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी से किसानों ओर गरीबों के हुए नुक्सान का अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की। वही जगदेव सेखों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जल्द से जल्द नुकसान का सर्वे कराकर पीड़ितों को मुआवजा देकर राहत पहुंचाने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्की राज सैनी, विक्रांत पुंडीर, विजय परमार, नूर आलम आदि साथ रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share