रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज तहसील भगवानपुर में अधिवक्ता एसो. की ओर से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और फूल-बरसाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सभी को गुंजिया खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। इस मौके पर अध्यक्ष जितेन्द्र सैनी ने कहा कि होली पर्व हमें आपसी भाईचारे का संदेश देता हैं। इसलिए हमें यह पर्व मिल-जुलकर मनाना चाहिए। इससे त्यौहार की रौनक भी बढ़ती हैं, वहीं एड. अनुभव चौधरी ने कहा कि त्यौहार भाईचारे और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। इस मौके पर एड. विष्णुदत्त, चौ. सचिन कुमार, जनेश्वर प्रसाद, पलटूराम, संजीव शर्मा, नरपाल आर्य, रामकुमार, सुरेन्द्र सैनी, सुनील सैनी, शीषपाल, हिमांशु कश्यप, इसम सिंह, प्रदीप कुमार, शिवराज, रोहित कुमार, कुलदीप कुमार, तरूण बंसल, मुकुल चौधरी, विशाल आदि मौजूद रहे।