Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / सोलर प्लेट की कैबल चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा, नशा तस्करों व नशेड़ियों की हुई काउंसलिंग

सोलर प्लेट की कैबल चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा, नशा तस्करों व नशेड़ियों की हुई काउंसलिंग

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के क्रम में थाना झबरेड़ा पर दयाराम पटेल निवासी दादरा नगर हवेली थाना सिलवासा द्वारा भलस्वागाज स्थित सोलर प्लांट से सोलर प्लेट की केबल काटकर चोरी करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया गया। जिसके संबंध में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर चोरी की केबल के साथ विशाल उर्फ बिट्टू पुत्र मुन्नर सिंह निवासी ग्राम कुंजा बहादरपुर थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिखा-पढ़ी के बाद न्यायालय में पेश किया। इसके अलावा वादी राजेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल निवासी ग्राम शेरपुर खेलमउ द्वारा अपनी दुकान में रात्रि के समय चोरी करने की तहरीर दी गई। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू की और मेवा उर्फ अमित पुत्र मंगल चंद, दीपांशु उर्फ टोला पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम शेरपुर खेलमउ को चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं दसूरी ओर झबरेड़ा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में पूर्व में जेल गये अपराधियों का उनके घर-घर जाकर तथा आस-पड़ोस में जानकारी जुटाई और उनका सत्यापन किया तथा नशे के आदि व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई। झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि क्षेत्र में अपराध करने वाले अराजकतत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा तथा उन्हें हर हाल में सलाखों के पीछे भेजेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share