रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रामनगर -सलेमपुर रोड़ स्थित लैबर चैक पर आम आदमी पार्टी ने उत्तराखण्ड सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की आवाज को दबाने का काम कर रही हैं। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हैं ओर जो देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर भाजपा सरकार ने लाठीचार्ज किया, वह इसकी घोर निंदा करते हैं। भाजपा राज में जंगलराज चल रहा हैं। कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं के भविष्य के साथ खेलने काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखण्ड में आयोजित सभी परीक्षाएं स्थगित करके इनकी उच्च स्तरीय जांच नहीं हुई, तो आम आदमी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरेगी। शर्मा ने कहा कि पिछले पेपर लीक मामले में 401 गिरफ्तारियों के बाद भी सरकार की नाकामी के चलते पेपर लीक घोटाले सामने आये हैं, जो रोजगार युवाओं के साथ छलावा हैं। उन्होंने जिले के युवाओं से जागरूक बन आने वाले निकाय चुनाव में भाजपा के बजाये आप प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कहा कि सरकार के भ्रष्टाचार, बेरोजगार, पीपर लीक, जल, जंगल, जमीन पर राज्य में बाहरी लोगों को बसाने, पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, जमीन धंसने जैसे मामलों के खिलाफ आप पार्टी अभियान चलायेगी। इस अवसर पर नरेश, सुभाष शर्मा, विजय अरोड़ा, राजा खान, सुनील सैनी, अनिल कश्यप, देवेन्द्र सैनी, अनिल सैनी, त्रिपाठी यादव, मोहम्मद सूफियान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।