रुड़की। कुंभ में कोरोना जांच में हुए बड़े घोटाले को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी नेताओं के भर चुके पाप के घड़े को सांकेतिक घड़ा फोड़कर प्रदर्शन किया। पूरे प्रदेश में गढ़वाल से लेकर कुमांऊ तक आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सीएम के इस्तीफे की मांग के साथ सभी जांचों का ऑडिट समेत घोटाले की न्यायिक जांच की मांग की।

हरिद्वार व रुड़की शहर में भी विधानसभाओं के आप कार्यकर्ता और पदाधिकारियों विरोध व नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बीजेपी के राज में कुंभ फर्जीवाडे में पाप के घडे फोडकर जमकर प्रदर्शन भी किया। आप के उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि अब बीजेपी के पाप का घडा पूरी तरह भर चुका है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने उत्तराखंड को लूट का अड्डा बना दिया है।

कुंभ में बीजेपी नेताओं की सांठगांठ से एक निजी लैब को कोरोना जांच का ठेका दिया गया, जिससे फर्जी जाचों के नाम पर लाखों लोगों की जान से खिलवाड करते पूरे विश्व में उत्तराखंड की साख को बट्टा लगाया। प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा खुद मुख्यमंत्री के पास है इसलिए इस घोटाले के बाद नैतिक रुप से उनको इस्तीफा दे देना चाहिए। जिला संगठन मंत्री नवीन मारिया ने बताया कि, कुंभ गंगा जमुना तहजीब की मिशाल है, जो हर 12 वर्ष में आयोजित किया जाता है और लाखों श्रद्धालु इसमें आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। लेकिन बीजेपी के कृत्यों से कुंभ भी पूरी तरह बदनाम हुआ, जिससे पूरे विश्व में भारत की साख खराब हुई है। हेमा भंडारी ने कहा कि कुंभ के साथ साथ बॉर्डरों और अन्य जगहो पर जो  जांचें हुई, उसमें भी बडा फर्जीवाडा हुआ है, जिसके लिए आप पार्टी मांग करती है सभी जांचों का ऑडिट होना चाहिए। इसके बाद आप कार्यकर्ताओं नें प्रदर्शन के दौरान फोडे गए सभी फूटे घडों को सडक से उठाकर सफाई अभियान किया ताकि किसी भी वाहन और पैदल चलने वालों को इससे कोई नुकसान ना पहुंचे। प्रदर्शन मंे ब्रहम सिंह धीमान एडवोकेट, विपिन मित्तल, प्रमोद कुमार, मेहर चंद, मोहम्मद यूनुस, मोहत्सिम, श्रीमती ममता एडवोकेट, सचिन बेदी, अमित चौधरी, अनिल सती, पवन दीवान, अमरीश गिरी, फिरोज, पवन ठाकुर, सुजीत गुप्ता, ऋतु सिंह, गीता देवी, पंकज शर्मा, दुष्यंत महारथी, गौरव शर्मा, दीपक लाखवान, सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र चौधरी आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share