रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
शनिवार को कंट्रोल रूम रूडकी द्वारा फायर यूनिट को सूचना दी गयी कि ग्राम खेलपुर में एक कबाड़ के गोदाम में आग लगी है। उक्त सूचना पर फायर सर्विस भगवानपुर अविलम्ब रवाना होते हुए आग ज्यादा होने के कारण फायर स्टेशन रुड़की/फायर यूनिट मंगलौर को भी सूचना दी गई। थोड़ी देर के बाद दोनों स्टेशन/यूनिट से मोटर फायर इंजन मय यूनिट आए, तीनों यूनिटों ने संयुक्त रूप से आग को बुझाना शुरू किया तथा बारी-बारी से प्रोकैम फैक्ट्री भगवानपुर से पानी भर-भर कर आग पर डाला गया। गोदाम में एक टीन का सेड था, जो आग लगने से आग के ऊपर गिर गया था। मालिक द्वारा जेसीबी बुलाकर टीन सेड को जेसीबी से हटवाया गया तथा पुनः पानी भर-भर कर आग पर लगातार पानी डाला गया लगभग 5 घंटे के अथक प्रयास से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तथा पूर्ण रूप से बुझाई गई। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। जबकि भारी नुकसान होने की संभावना है। फायर यूनिट में भगवानपुर एफएसएसओ केशव दत्त तिवारी, लीडिंग फायर मैन, सत्यपाल सिंह, चालक राहुल थापा व फायरमैन जुल्फान खान के साथ ही लीडिंग फायरमैन रुड़की अब्दुल जब्बार खान, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन तोमर, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा व फायर टीम मंगलौर में चालक अब्दुल रहमान व फायरमैन भूपेंद्र सिंह शामिल रहे।