झबरेड़ा।
झबरेड़ा निवासी अमित चौहान पुत्र ब्रह्मपाल ने झबरेड़ा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि झबरेड़ा थाने के निकट संजीवनी अस्पताल में समाजसेवी लोग और मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के सहयोग से कोविड़-19 केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है,
किंतु राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते नगर पंचायत के चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह लगातार सड़क के दोनों ओर अस्पताल के पास कस्बे की गंदगी और कूड़ा कचरा डलवा ते आ रहे हैं। जिसके कारण लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है और आने जाने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
यहां फैली गंदगी के कारण दुर्गंध से कई हानिकारक बीमारियों के फैलने की भी संभावना बनी हुई है। वादी ने बताया कि कोविड़-19 केयर सेंटर में उपचार कराने आ रहे कोविड़ संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य को हानि होने की आशंका बनी हुई है, जो एक गंभीर अपराध है लेकिन चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह के द्वारा जानबूझकर उक्त स्थानों पर कस्बे की गंदगी को डलवाया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने कई बार मना किया लेकिन वह नहीं माने। वही मुकदमा दर्ज कर झबरेड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी यशवंत सिंह खत्री ने बताया कि अमित चौहान की तहरीर पर चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह पुत्र कुलवीर सिंह के खिलाफ लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।