भगवानपुर।
पुलिस ने क्षेत्र में अलग-अलग जगह छापेमारी करते हुए 155 किग्रा गौमांस मय गौकशी उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जबकि एक अभियुक्त अभी फरार चल रहा है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्येवेक्षण में गोकशी के विरुद्ध अभियान चलाकर गौकशी में संलिप्त अभियुक्त को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ के परिणामस्वरुप शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर एक्टिवा गाडी संख्या UK-07-BR-8694 से गौमांस परिवहन कर रहे एक व्यक्ति का पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया, अपने को पुलिस की पकड में आता देख कर वह व्यक्ति एक्टिवा एंव गौमांस छोडकर खेतो में भाग गया जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया। सलमान पुत्र सईद नि0 ग्राम सिकरौढा जनपद के रुप में पहचान की गयी। मौके से 90 किग्रा गौमांस एंव एक एक्टिवा बरामद हुई। फरार अभि0 को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस टीम में उ0नि0 ब्रहमदत्त बिजल्वाण, का0 अमित शर्मा व सुरेन्द्र शर्मा शामिल रहे।


वहीं दूसरी ओर थाना पुलिस एंव गौवंश संरक्षण स्क्वार्ड की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर ग्राम खेडी शिकोहपुर स्थित अभियुक्त तौहिद के घर से पुलिस टीम को 65 किग्रा गौमांस मय़ खुर मय गौकशी उपकरण बरामद हुआ अभियुक्त तौहिद पुत्र युनुस नि0 ग्राम खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक अन्य अभियुक्त शुभारती पुत्र बाबू नि0 खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर उपरोक्त भी उक्त अपराध में सम्मिलित पाया गया है, जो वांछित है। जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी। अभि0गण से पूछताछ जारी है एवं अभियुक्त को सक्षम न्यायालय में वास्ते रिमाण्ड पेश किया जायेगा। पुलिस टीम उ0नि0 मनोज ममगाई चौकी प्रभारी मण्डावर, का0 शूरवीर सिंह, उ0नि0 दीपक लिंगवाल गौ स्क्वार्ड, उ0नि0 शरद सिंह गौ स्क्वार्ड, का0 राजेन्द्र गौ स्क्वार्ड, राकेश गौ स्क्वार्ड, योगेश गौ स्क्वार्ड, का0 प्रवीण खत्री गौ स्क्वार्ड शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share