Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / जैन समाज के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती पर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

जैन समाज के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती पर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

रुड़की। ( बबलू सैनी ) नगर में जैन समाज के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी महावीर जन्मकल्याणक दिवस अवसर पर श्रीमन्दिर जी मंे जैन समाज अध्यक्ष अनिल जैन व समस्त पदाधिकारीगणों ने भगवान महावीर स्वामी की पूजा वंदना कर शोभायात्रा का शुभारंभ कराया। शोभायात्रा बैंड बाजा व मनमोहक झांकियों व भगवान महावीर स्वामी की सवारी श्रीरथ में विराजमान कर नगर के बाजारों से भ्रमण करती हुई नगर निगम स्थित अहिंसा महावीर स्तम्भ पर रुकी, जहां समाज अध्यक्ष अनिल जैन व महामंत्री प्रदीप जैन मुकेश जैन कानूनगो, सुधीर जैन, अवनीश कुमार जैन, भाजपा नेता एडवोकेट नवींन कुमार जैन आदि पदाधिकारीगणों ने मंदिर पंडित श्रीपाल जैन ने विधिवत् पूजन करा अहिंसा स्तम्भ झंडा आरोहण किया। तत्पश्चात् श्री मंदिर आदर्श नगर पुनः शोभायात्रा शुरू की गई। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी जी के दया व तप, ज्ञान जैसे मानवीय मूल्यों पर सेवा कर्म का परिचय देते हुए महावीर स्वामी जयंती महोत्सव को मनाया गया और एकत्र समाज से अपील करते हुए कहा कि हम सब को भगवान महावीर के बताए मार्ग का अनुसरण कर मानव कल्याण कार्य करने चाहिये। इसी क्रम में पूर्व विधायक सुरेश चन्द जैन, नरेंद्र जैन, दिगम्बर जैन ने भी विचार व्यक्त किये। भाजपा नेता नवींन कुमार जैन ने कहा कि भगवान महावीर जन्मकल्याणक दिवस के विषय में एक संदेश स्वरुप जैन ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर है। हम सब जैन समाज राष्ट्र की उन्नति व विकास में हमेशा मानवीय मूल्यों पर पूर्णतया खरा उतर भगवान महावीर के आदर्शों व सिद्धांत व त्याग, दया, करुणा के साथ सर्वस्व राष्ट्र दायित्व निभा भारत माता की सेवा में तत्पर है। इस अवसर पर नीरज जैन, पंकज जैन, अजय जैन, मनोज जैन, अंकुर जैन, अतुल जैन, अरिंजय जैन, उदय जैन, निपुण जैन, अनुपमा जैन, पूनम जैन, अभिलाषा जैन, दीपिका जैन, दीपा जैन आदि समस्त जैन समाज के नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share