रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग रुड़की द्वारा 20 से 24 फरवरी तक उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में एडवांस्ड इंडस्ट्रियल आॅटोमेशन टेक्नोलाॅजी विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को वर्तमान में मेनुफेक्चरिंग इंडस्ट्रीज में उपयोग होने वाली तकनिकी की जानकारी, समय के साथ कैसे वर्तमान तकनीकी को और बेहतर किया जा सकता है एवं छात्रों को कौन-कौन सी स्किल डेवलप करनी चाहिए, जिससे बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो, के बारे में बताना था। कार्यशाला में इंडस्ट्रियल आॅटोमेशन के विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए एवं हैंड्स आून ट्रेनिंग दी गयी। राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज कन्नौज के निदेशक प्रोफेसर मनोज कुमार शुक्ला ने असेंबली लाइन बैलेंसिंग इन प्रोडक्शन इंडस्ट्री, यूनिवर्सिटी आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी रुड़की के प्रो. वाईस चांसलर, प्रोफेसर एसपी पांडेय ने डिजिटल रेवोलुशन आॅफ इंडस्ट्री/एजुकेशन 4.0, मावेरिक एक्सीलेंस, गुरुग्राम के संदीप कुमार ने इण्डस्ट्रियल कंट्रोलर्स के एप्लिकेशन्स, यूपीइएस के डाॅ. रोशन कुमार ने हाइड्रोलिक तकनीक, अनिल राज ने स्काडा, अंकित सिंघल ने हाइड्रोलिक तकनीक के प्रेक्टिकल सेशन, नितिन चंद ने नूमेटिक तकनीक के प्रैक्टिकल सेशन, डाॅ. गुंजन अग्रवाल ने मैन्युफैक्चरिंग तकनीक, प्रोफेसर अनुराधा ने इलेक्ट्रिक मोटर्स, प्रोफेसर थाॅमस मैथ्यू ने आॅटोमोबाइल, प्रोफेसर मोहित सेंगर ने टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट, प्रोफेसर बीडी पटेल ने सेंसर्स विषय पर व्याख्यान दिए। कार्यशाला के समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। ग्रुप डायरेक्टर डाॅ. बीएम सिंह ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यशाला के आयोजक बीडी पटेल ने यूसर्क देहरादून की निदेशक प्रो. अनीता रावत का कार्यशाला को प्रायोजित करने हेतु धन्यवाद दिया।