रुड़की। ( बबलू सैनी / सरफराज अली )
आज सुबह मेहवड़ पुल के पास शमशान घाट के निकट गेंहू के खेत में एक मादा गुलदार का शव पड़ा होने की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में रेंजर मयंक गर्ग टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि एक मादा गुलदार मरा हुआ पड़ा है, जिसके बाद वन विभाग की टीम मादा गुलदार के शव को पॉलीथिन में लपेट कर चिड़ियापुर स्थित
चिकित्सालय में लेकर पहुँची, जहां पोस्टमार्टम के बाद 5 सदस्यीय टीम की निगरानी में गुलदार का दाह संस्कार किया जाएगा। रेंजर मयंक गर्ग ने बताया कि उक्त मादा गुलदार करीब 3 से 4 साल का है और किसी दुर्घटना के कारण उसकी मृत्यु हुई होगी। जबकि इस गुलदार की मौत 4 से 5 दिन पहले होना माना जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मरने की सही स्थिति मालूम हो सकेगी।