रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज उल्हेडा व खेड़ा जट के जलभराव से पीड़ित किसानों का एक प्रतिनिधि मण्डल राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट अध्यक्ष महानगर कांग्रेस के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से दोनों गांवों में जलभराव की समस्या को खत्म करने ओर किसानों की फसलों व घरों को बचाने को लेकर मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को उल्हेडी के जंगल में उतर-प्रदेश के पानी की आवक को रोकने और बंद पड़े नाले को खोलते हुए जलभराव से निजात दिलाने की मांग की। राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि उक्त रकबे में पानी चार-चार फुट तक भर गया है और फसल बर्बाद हो गई है। यह पानी उत्तर प्रदेश के नाले के बंद होने ओर पुरकाजी क्षेत्र के पानी आने के कारण भर गया है, जिसे नाले के अतिक्रमण हटाने के साथ ही निकाला जा सकता है। वही खेड़ा जट के प्रधान प्रतिनिधि गौरव कुमार ने बताया कि पशु चारा सड़ गया है और बाकी फसल भी खराब हो गई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य भावना चौधरी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से स्थिति से अवगत कराया और इस गंभीर समस्या का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की। इस अवसर पर चौधरी अमर पाल सिंह, चौधरी राज सिंह साध, ब्रह्म दत्त त्यागी, राकेश, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, आकाश, मंगल, विनय कुमार, अजय कुमार आदि शामिल रहे।