रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भंगेड़ी में स्थित आलिम पब्लिक स्कूल में पूर्व राज्यमंत्री (दर्जा) ठाकुर संजय सिंह का स्कूल प्रबन्धन द्वारा फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। ताकि वह हर कलां में पारंगत होकर आगे बढ़ सके। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि कला के क्षेत्र में भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।

उन्होंने सभी बच्चों से आहवान किया कि कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ें तथा देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। यह तभी संभव होगा, जब आपके पास कोई हुनर होगा और उसी के बल पर सफलता मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में कला के माध्यम से ही लोग अपनी बात एक-दूसरे तक पहंुचाते थे। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर ठाकुर संजय सिंह ने 170 छात्र-छात्राओं को खाद्य सामग्री वितरित कर उनकी हौंसलाफजाई की। साथ ही स्कूल में सबसे अधिक अंक पाने वाले कक्षा-8 के 10 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अपने विवेकाधीन कोष से 11 हजार का बतौर पारितोषिक चैक सौंपा। ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि बच्चों को सुविधाएं देने के लिए फर्नीचर व वॉटर कूलर अपने विवेकाधीन कोष से उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी हैं।  साथ ही उन्होंने स्कूल में अच्छी पढ़ाई कराने पर शिक्षकों का भी उत्साहवर्द्धन किया।

वहीं स्कूल प्रबन्धन ने ठाकुर संजय सिंह का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि उन्होंने स्कूल में आकर जो बच्चों की हौंसलाफजाई की हैं, वह प्रशंसनीय हैं। इससे स्कूल प्रबन्धन अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। इससे पूर्व स्कूल के छात्र नदीम का जन्मोत्सव भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ठाकुर संजय सिंह ने उक्त छात्र को दीर्घायु का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक वाजिद अली, ठाकुर चंदन सिंह तथा स्कूल प्रबन्धन व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share