देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में उत्तराखंड आ सकते है। केदरनाथ धाम भी पीएम जा सकते है। ऋषिकेश एम्स से देशभर के 162 चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों को प्राणवायु का तोहफा देने आ रहे हैं। दो दिन पूर्व ही पीएम के सलाहकार भी उत्तराखंड से लौटे है।
पीएम केयर फंड से देशभर के अस्पतालों पीएसए–1500 अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण होना है। दो अक्तूबर को पीएम एम्स ऋषिकेश में एक हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले प्लांट के साथ देशभर के 162 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ कर सकते हैं।

-10 से पहले आएंगे-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 अक्टूबर से पहले केदारनाथ मंदिर जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे के दौरान केदारनाथ के दर्शन कर राज्य के नेताओं से मुलाकात करेंगे। उनकी यात्रा की संभावित तिथि छह अक्टूबर मानी जा रही है। अपने कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी की मंदिर की यह दूसरी यात्रा होगी। आखिरी बार उन्होंने 2019 में केदारनाथ मंदिर का दौरा किया था।
सूत्रों के अनुसार पीएम के कार्यक्रम के लिए प्रशासन के पास 2 और 7 अक्तूबर का शेड्यूल आया है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share