देहरादून।
पुलिस मुख्यालय में आईपीएस अधिकारियों के तबादले की खबरों पर आखिरकार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुहर लगा ही दी है। देर शाम शनिवार को पुलिस मुख्यालय से जारी फरमान में प्रदेश के 20 आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी कर दी गयी। इनमें देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार जिले की कमान सौंपी गई है जबकि हरिद्वार के एसएसपी सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस को पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही हरिद्वार कुंभ मेला में एसएसपी रहे जन्मेजय खंडूरी को देहरादून जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके साथ ही आईपीएस अमित सिन्हा को निदेशक विजिलेंस, आईपीएस अजय अंशुमन को पुलिस महा निरीक्षक कार्मिक मुख्यालय, आईपीएस पुष्पक ज्योति को पुलिस महानिरीक्षक कारागार और एसडीआरएफ, आईपीएस अजय रौतेला को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक फायर, होमगार्ड्स और सिविल डिफेंस, आईपीएस, केवल खुराना को पुलिस उपमहानिरीक्षक इंटेलिजेंस, आईपीएस विमला गुंज्याल को पुलिस उप महानिरीक्षक सतर्कता और पीएसी मुख्यालय, आईपीएस रिद्धिम अग्रवाल को अपर सचिव गृह विभाग, आईपीएस कृष्ण कुमार वीके को पुलिस उप महानिरीक्षक सुरक्षा, आईपीएस मुख्तार मोहसीन को निदेशक यातायात, आईपीएस नीलेश आनंद भरणे को पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं, आईपीएस करन सिंह नगन्याल को पुलिस उप महानिरीक्षक फायर, आईपीएस अरुण मोहन जोशी से डीआईजी विजिलेंस का चार्ज हटाने के साथ ही आईपीएस सुनील कुमार मीणा को पुलिस उप महानिरीक्षक कार्मिक पुलिस मुख्यालय, आईपीएस बरिंदर जीत सिंह को सेनानायक आईआरबी द्वितीय, आईपीएस सुखबीर सिंह को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ से हटाकर सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर, आईपीएस लोकेश्वर सिंह को एसपी चंपावत से हटाकर एसपी पिथौरागढ़ व आईपीएस देवेंद्र सिंह पिंचा को एसपी चंपावत बनाया गया।