हरिद्वार।
शनिवार को अखिल कुशवाह पुत्र विनोद कुशवाह निवासी ईमली मौहल्ला लाटोवाली ने कनखल पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका लैपटॉप उनके घर से किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 326/2021 धारा 380 भादवि बनाम पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चोरी की घटना के अनावरण हेतु उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में व0उ0नि0 कनखल व कर्मचारी गणों की एक टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा शनिवार की रात्रि मुखबीर की सूचना पर बैरागी केम्प रोड़ से अभियुक्त कृष्णा सरकार पुत्र नेपाल सरकार निवासी सन्देश नगर आनन्द मईपुरम कनखल को मय चोरी के लेपटॉप सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा 22 अगस्त को अपने मकान मालिक के घर से उक्त लेपटॉप चोरी किया गया था। पूछताछ के बाद अभि0 कृष्णा सरकार को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में व0उ0नि0 विक्रम सिंह धामी, कां0 सुल्तान तोमर, बलवन्त सिंह, बालकराम, सन्तोष रावत शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share