कलियर। कलियर में परिवार के साथ पहुंचे केंद्रीय वक्फ काउंसलिंग के सदस्य रहीस खान पठान ने दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेशकर देश में अमनांे-अमान व खुशहाली की दुआ मांगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ दरगाह साबिर पाक में हाजिरी पेश करने आए हैं।
बुधवार को पिरान कलियर पहुँचकर केंद्रीय वक्फ काउंसलिंग के सदस्य रहीस खान पठान ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ दरगाह साबिर पाक में फूल व चादर पेश की और देश में अमनांे-अमान व तरक्की की दुआएं मांगी। इस दौरान रहीस खान पठान ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ दरगाह साबिर पाक में हाजिरी देने आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में वक्फ की संपत्ति बड़ी तादाद में फैली हुई है। 6 लाख 60 हजार करोड के करीब संपत्ति पूरे देश मंे है और उत्तराखंड में भी काफी बड़ी तादाद में वक्फ की संपत्ति है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वक्फ की संपत्तियों को एक्वायर कर वहां पर स्कूल कॉलेज, अस्पताल, यूनिवर्सिटी आदि बनाया जाए। जिससे समाज के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि अगर वक्फ बोर्ड की खाली पड़ी संपत्तियों पर मांग की जाती है, तो उनको केंद्रीय वक्फ काउंसलिंग जाँच कर संपत्तियों को उनके सपुर्द कर देगी। जिससे इनकम के साथ ही वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा भी नही रहेगा। अगर कोई वक्फ संपत्ति से संबंधित शिकायत उनके पास आती है, तो जांच कर उस पर भी कार्रवाई करेंगे। इस दौरान सलीम पनियाला पूर्व प्रमुख, मुनव्वर हसन, इमरान अब्बासी, शादाब, राव सलीम चेयरमैन, मौलाना सलीम अहमद, रौनक प्रधान, रहीस अल्वी आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
धर्म
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार